रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। ग्राम पंचायत पिपरोल में नल जल योजना के अंतर्गत बना पानी टंकी का अधूरा निर्माण करीब 2 वर्षो से ठेकेदार के द्वारा अधूरा छोड़ा गया है। वहीं इतनी घोर लापरवाही बरती गई है कि सैंटरिंग करके छोड़ दिया गया है जबकि नीचे आंगनबाड़ी केंद्र, पटवारी कार्यालय संचालित है ऐसे में बड़ी अनहोनी हो सकती है। विभाग अभी तक मात्र ठेकेदार को नोटिस जारी कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर रहा है।
गौरतलब है कि जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों में बड़ी अनियमितता बरतने का समय-समय पर आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगाया गया। वहीं कार्य में भी अनियमितता पाई गई परंतु कार्य में सुधार नहीं हो पा रहा है। वहीं नल जल योजना अंतर्गत ग्राम पिपरोल में करीब 2 वर्षों से भी अधिक समय से पानी टंकी निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। स्थिति यह है कि वहां पर सैंटरिंग किया गया था और उसे वैसे ही छोड़ दिया गया है। जिस कारण सैटरिंग के बास खराब होकर नीचे गिर रहे हैं। वहीं नीचे में आंगनबाड़ी केंद्र एवं पटवारी कार्यालय संचालित है। जहां पर बच्चों एवं ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।
गांव में जगह-जगह पाइप लाइन विस्तार के लिए खोदे गए गड्ढे भी अभी तक नहीं भरे
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ ठेकेदार किस प्रकार से कार्य में लापरवाही बरतते हैं। इस बात से समझा जा सकता है कि ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन विस्तार के लिए जगह-जगह गड्ढे किए गए थे। जिसमें न आज तक पाइपलइन विस्तार का कार्य पूर्ण हुआ और न ही गड्ढे भरे गए। जिससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के एसडीओ ने क्या कहा: इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ राजेश पांडेय ने कहा कि कई बार ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा चुका है ठेकेदार के द्वारा जल्द अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़िए….