बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत ओबरी में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का आयोजन युवा खेल समीति द्वारा रखा गया। इस शुभारंभ के अवसर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वृहस्पत सिंह के छोटे सुपुत्र डाक्टर अमरेश सिंह एनएसयुआई के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह युवा नेता वेदप्रकाश तिवारी, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रेमसागर सिंह बलरामपुर जिला किसान कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष समरबहादुर सिंह, युवा कांग्रेस नेता रमेश सिंह, महराजगंज बीडीसी रामलाल सोनवानी रामदेनी क्रिकेट खेल समीति के समस्त सदस्य अनुकूल सिंह, बलवंतसिंह संदीप सिंह, चितविश्रामपुर के उपसरपंच भानुप्रताप सिंह जयप्रकाश एवं सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी ग्रीष्मकालीन रात्रिकलीन क्रिकेट मैंच का भरपुर आनंद लिए।
मैच का शुभारंभ के सुअवसर पर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों सम्बोधन मुख्य अतिथि डाक्टर अमरेश सिंह एवं किसान कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष समरबहादुर सिंह के द्वारा किया गया। मैच में कामेंन्टरी मनमोहक एवं रोमांचक गुदगुदाने वाले अदांज में प्रियेश सिंह एवं अहिबरन सिंह के द्वारा की गयी।