देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35,178 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा बीमारी से 440 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,22,85,857 है. जबकि अब तक 4,32,519 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 17,97,559 सैंपल की कोरोना जांच की गई. देश में अब तक 49,84,27,083 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 56,06,52,030 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 55,05,075 लोगों को टीका लगा है.