बॉलीवुड। फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस साल शादी के बाद पहली बार दिवाली का त्यौहार सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में इस साल की दीवाली उनके लिए बहुत ही खास है। हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। सामने आई इन तस्वीरों में वह काले रंग की नेट वाली सिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके अलावा खुले बाल, मैचिंग ज्वेलरी और ग्लोसी मेकअप कैटरीना के इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा-‘दिवाली नाइट्स!’
कैटरीना की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों पर विक्की कौशल की दी गई प्रतिक्रिया ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। विक्की कौशल ने वाइफ कैटरीना की इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘स्टनररररर!’ इसके साथ ही विक्की कौशल ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।
उल्लेखनीय है कि कैटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर को अभिनेता विक्की कौशल से शादी रचाई थी। इस साल दोनों की शादी के बाद पहली दिवाली है।