बलरामपुर, (छत्तीसगढ़)। रविवार को जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डुगरू में सर्पदंश से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम पसरा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
सर्पदंश से गई जान: मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डुगरू में 35 वर्षीय नंदलाल यादव सुबह करीब 7 बजे धान की फसल में दवा का छिड़काऊ करने गए हुए थे। इसी दौरान पैर में सांप ने काट लिया। घर पहुंचकर परिजनों को सर्पदंश की घटना की जानकारी दी। जिसके बाद नंदलाल बेहोश हो गए।
इधर परिजनों ने आनन-फानन में नंदलाल को सनावल पीएचसी ले गए। इलाज के बाद सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने वाड्रफनगर रेफर कर दिया। यहां भी बात नहीं बनी तो डाक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह तकरीबन 3 बजे नंदलाल की मौत हो गई।
26 तारीख की सुबह करीब 7 बजे मेरा भाई धान की फसल में दवा छिड़कने गया हुआ था। तभी उसे ‘जाड़ा सांप’ ने काट लिया। हमलोग उसको सनावल लेकर आए वहां इंजेक्शन लगा लेकिन हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने वाड्रफनगर रेफर कर दिया। वहां भी इंजेक्शन लगा लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह करीब 3 बजे मेरे भाई की मौत हो गई। –कृष्णा यादव, मृतक का भाई।
इस मामले में मृतक के पीएम करने वाले ड्यूटी डॉक्टर अभिषेक पंडित ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रथम दृष्टया सांप कटना प्रतीत हो रहा है। स्नेक बाइट की वजह से स्किन के नीचे ब्लड क्लोटिंग हो गया है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
सनवाल थाना प्रभारी अजय साहू ने ऑफबीट को बताया कि इस मामले में मार्ग कायम कर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शव को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए…..
संतोष गंगवार को झारखंड, लक्ष्मण आचार्य को असम का बनाया राज्यपाल