बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहर नदी के पलटन घाट में नहाने गए तीन में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
कन्हर नदी में डूबने से युवक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार दोपहर मृतक उमेश कश्यप उम्र 35 दो अन्य लोगों के साथ रामानुजगंज के पलटन घाट कन्हर नदी में नहाने गया था इसी दौरान मृतक के साथ अन्य 2 लोग गहरे पानी में डूबने लगे उन्हें बचाने के लिए उमेश कश्यप उन्हें बचाने गहरे पानी में चला गया किसी तरह उमेश कश्यप के प्रयास से दो अन्य युवक नदी के किनारे आ गए लेकिन उमेश कश्यप गहरे पानी में डूब गया जिससे उमेश कश्यप की मौत हो गई. घंटों नदी में कड़ी मशक्कत करने के बाद मृतक के शव को पानी से बाहर लाया गया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
मृतक उमेश कश्यप को गहरे पानी से बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उमेश कश्यप को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
डूबने से पहले भी हो चुकी है मौतें, प्रशासन को पहल करने को जरूरत
पलटन घाट में कन्हर नदी दो बड़े चट्टानों के बीच से होकर बहती है जिससे वहां पर गहरा पानी रहता है. यहां नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में डूबने से पहले भी मौतें हो चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यहां होने वाले घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को पहल करने की जरूरत है.