तेहरान: ईरान में महिलाओं की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर फुटबाल मैच देखना दुर्लभ बात मानी जाती है। लेकिन अब फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली फुटबाल लीग मैच के दौरान महिलाएं स्टेडियम में बैठकर इसका आनंद ले सकेंगी।
महिलाओं को मैच देखने की छूट
ईरान फुटबाल फेडरेशन के अध्यक्ष मेहदी ताज ने कहा कि देश की शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एसएनएससी) ने स्टेडियम में महिलाओं को मैच देखने की छूट देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि समिति के फैसले के बाद महिलाएं अब स्टेडियम जाने में सक्षम होंगी।
योजना बनाने पर काम जारी
ताज ने कहा कि गृह मंत्रालय, खेल और युवा मंत्रालय, फुटबाल फेडरेशन और सूचना मंत्रालय की दो संस्थाएं इसे लागू करने के लिए योजना बनाने पर कार्य कर रही है। ईरान में फुटबाल मैच को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, यहां अब तक सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के मैच देखने पर प्रतिबंध था।
प्रसिद्ध रैपर को छह साल की सजा
ईरान में एक मशहूर रैपर को पिछले वर्ष विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के मामले में छह वर्ष की सजा सुनाई है। तूमाज सलेही के समर्थकों ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, इस संबंध में अभी ईरान के अधिकारियों की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
ये भी पढ़िए….
छत्तीसगढ़ में अच्छी मानसून के लिए अभी और इंतजार, कई जिलों में बूंदा-बांदी की संभावना