हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसेट) के सभागार में “स्मार्ट मूव्स फॉर ग्रेट प्लेसमेंट” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से 2023 में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने जा रहे सेमेस्टर 7 के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। सेमेस्टर 7 के दर्जनों छात्र-छात्राओं के साथ अन्य सेमेस्टर के छात्राओं ने भी कार्यशाला में उत्साह के साथ शामिल होकर विशेषज्ञों के सलाह का लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, यूसेट हजारीबाग ने ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी) ग्रेटर नोएडा एवं करियर बे के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज, ग्रेटर नोएडा के डीन-पीजीडीएम, डॉ रुचि रयात, यूसेट हजारीबाग के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार मिश्र, ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट हेड, डॉ बुद्धदेव महतो एवं शैक्षिक सलाहकार अजीत कुमार ने छात्रों को संबोधित किया।
कार्यशाला के प्रारंभिक वक्ता के रूप में डॉ अरुण मिश्र ने विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए छात्रों से अपने करियर में तय समय सीमा में मुकाम पा लेने की आवश्यकता जताई। कोरोना जनित नई परिस्थिति एवं सरकार की नई नीतियों के परिपेक्ष में निश्चित रोजगार के लिए आवश्यक स्किल सेट की जानकारी की आवश्यकता जताई।
मुख्य विशेषज्ञ के तौर पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ रुचि रयात ने अच्छी प्लेसमेंट के लिए आवश्यक अनेकों स्किल्स की जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए आज प्रोफेशनल सोच की आवश्यकता है। उन्होंने अच्छे कैरियर के लिए बदले मायनों पर जोर दिया।
छात्रों को जिज्ञासु एवं उत्सुक होने की आवश्यकता : डॉ एके साहा
यूसेट के निदेशक डॉ एके साहा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए छात्रों से आग्रह किया कि आज उन्हें जिज्ञासु एवं उत्सुक होने की आवश्यकता है। बदले हुए माहौल में अपने करियर को सुरक्षित करने के लिए छात्रों को एक नए अंदाज में अपने को तैयार करने के लिए आवश्यकता है।
मात्र 12 से 18 महीने में अच्छी पैकेज के साथ नौकरी पा सकते हैं : अजीत कुमार
छात्रों को संबोधित करते हुए शैक्षिक सलाहकार अजीत कुमार ने कहां कि आज छात्रों के समक्ष अनेकों ऐसे मौके हैं जिसका इस्तेमाल कर ग्रेजुएशन पूरे होने के मात्र 12 से 18 महीने के अंदर वह अपने करियर में अच्छी पैकेज के साथ नौकरी पा सकते हैं। सामान्य प्रतिभा वाले छात्र भी आज अपनी जिंदगी में एक अच्छा मुकाम पा सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन करते हुए यह यूसेट के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ बुद्धदेव महतो ने आगंतुक विशेषज्ञ को धन्यवाद ज्ञापन किया व वह छात्रों से अनुरोध किया कि वह इस तरह के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर अपने करियर के लिए मजबूत तैयारी करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएनआईओटी के एडमिशन डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रणव सिन्हा एवं मनसा बत्रा के साथ-साथ यूसेट के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़िए…..
छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के काफिले की गाड़ी पलटी, हेड कॉन्स्टेबल की मौत; पढ़िए….