बलरामपुर। जिले के सनावल थाना क्षेत्र के इंद्रावतीपुर में महिला का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के पिता ने पति और ससुर पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका रूपा की शादी साल 2017 में इंद्रावतीपुर गांव में दिनेश साव के साथ हुई थी। दोनो के तीन बच्चे भी हैं। दिनेश आए दिन दारू पीकर घर आता था इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा विवाद भी होता था। गुस्से में वह अपनी पत्नी रूपा के साथ मारपीट करता था।
इस मामले में मृतिका के पिता लाइची साव का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था और अक्सर ससुराल में पति और ससुर मारपीट करते थे। मृतिका के पति दिनेश के द्वारा दहेज में मोटर साईकिल की मांग किया जा रहा था नहीं देने पर ससुराल में पति एवं अन्य लोगो के द्वारा मारपीट भी किया जाता था। मृतिका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया ताकि यह पूरी घटना आत्महत्या की तरह प्रतीत हो।
मृतिका रूपा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस मामले में सनावल थाना प्रभारी का कहना है कि हमें आवेदन मिला है यह जांच का विषय है जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा जिसके आगे कार्रवाई किया जाएगा।
ये भी पढ़िए……
हत्या मामले में जेल में बंद शशि महतो साक्ष्य के अभाव में बरी