बलरामपुर। जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में पति की बेरहमी से पिटाई करने से पत्नी की मौत हो गई। इस मामले में मृतिका के भाई सतेंद्र यादव का कहना है कि उसके बहनोई सुरेश यादव के द्वारा बेरहमी से उसकी बहन मृतिका कलावती यादव के साथ मारपीट किया गया। जिसके बाद वह अपने मायके त्रिकुंडा आई और बेहोश हो गई। मायके के लोगों द्वारा कलावती को इलाज कराने के लिए वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला की हालत काफी गंभीर होने के कारण डॉक्टरों के द्वारा अंबिकापुर रेफर कर दिया गया जहां अंबिकापुर में ही महिला कलावती यादव की मौत हो गई। मृतिका कलावती और सुरेश की शादी साल 2011 में हुई थी दोनों के दो बच्चे भी हैं।
मृतिका के भाई और पिता ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप
मृतिका कलावती यादव के भाई सतेन्द्र यादव और पिता पलटन यादव ने मामले में त्रिकुंडा थाना पहुंचकर शिकायत की है और आरोप लगाया है कि मृतिका कलावती यादव अपनी बहन के घर सिलाजू में कथा कार्यक्रम में शामिल होने गई थी नौ मई को वापस लौटी तो पति सुरेश यादव ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके बाद जान बचाने के लिए अपने मायके त्रिकुंडा चली गई। जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गई। आनन-फानन में वाड्रफनगर के अस्पताल में ले जाया गया जहां से रेफर कर दिया जिसके बाद अंबिकापुर लेकर पहुंचे। जहां अंबिकापुर में ही मृतिका ने दम तोड़ दिया।
पहले भी करता था पत्नी के साथ मारपीट
मृतिका के भाई सतेन्द्र यादव का कहना है कि पहले भी बहनोई सुरेश यादव बहन कलावती के साथ मारपीट लड़ाई झगड़ा करता था। घटना के दिन मृतिका के ससुर भूखन यादव ने भी नौ मई को बेटे सुरेश को बहु के साथ मारपीट करते हुए देखा था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया
पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगी मौत की गुत्थी: राम नगीना यादव, थाना प्रभारी
इस संबंध में ऑफबीट के संवाददाता ने त्रिकुंडा थाना प्रभारी राम नगीना यादव से बात कि तो उन्होंने बताया कि नौ मई को मृतिका की हालत बिगड़ी जिसके बाद वाड्रफनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृतिका की हालत गंभीर देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन अंबिकापुर लेकर पहुंचे जहां मृतिका ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़िए…..