बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दोलंगी में आज मंगलवार को ग्रामीणों ने महिला सचिव पर फर्जीवाड़े और दुर्व्यवहार को लेकर धरना प्रदर्शन कर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने प्रशासन से महिला सचिव पर कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल, ग्राम पंचायत दोलंगी में आज मंगलवार को ग्राम सभा आयोजित की गई थी। स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने यहां की महिला सचिव राजेश्वरी कुमारी की ग्रामीणों से दुर्व्यवहार और फर्जीवाड़े से परेशान होकर इस सभा का विरोध कर धरना प्रदर्शन किया। अंत में जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों को समझा बुझाकर ग्राम सभा आयोजित हुई।
मीडिया से बातचीत करते हुए दोलंगी ग्राम पंचायत के सरपंच पति रामप्रसाद पण्डो ने बताया कि, प्रशासन से हमारी मांग है कि यहां की महिला सचिव राजेश्वरी को यहां से हटाकर दूसरे सचिव को बहाल किया जाए। उन्होंने बताया कि, महिला सचिव की कार्यशैली ठीक नहीं है। ग्रामीणों के साथ फर्जीवाड़ा करती है। हमलोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर के पास भी की है लेकिन वहां से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
समाजसेवी बुद्धिनारायण गुप्ता ने बताया कि, यहां की महिला सचिव ग्रामीणों के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है। हमने पूरे ग्रामीणों के साथ मिलकर इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर जनपद पंचायत सीईओ और एसडीएम को भी की है। शिकायत के 20 से 22 दिन बीते गए अधिकारियों के जांच भी करवाया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि, महिला सचिव ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार और फर्जीवाड़ा कर उन्हें डराती धमकाती है। उन्होंने कहा किसी भी कार्य की जानकारी लेने पर ग्रामीणों से महिला सचिव पैसे की डिमांड करती है। इसमें महिला सचिव के पति भी शामिल है। जबतक महिला सचिव को यहां से नहीं हटाया जाता है तब तक हम सभी यहां आंदोलन करेंगे। कही न कही अधिकारियों की भी मिलीभगत है इसलिए अभी तक सचिव को यहां से नहीं हटवाया जा सका है। अगर इस सप्ताह तक कार्रवाई नहीं हुई तो सप्ताह के अंत में हमलोग एक बार फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसका जिम्मेवार यहां की प्रशासन होगी।
वहीं, इस मामले रामचदपुर जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय ने बताया कि, ग्राम दोलंगी में शासन के आदेश पर पिछली बार ग्राम सभा का आयोजन होना था लेकिन किसी कारण ग्रामसभा का आयोजन नहीं हो पाया। वहां विवाद था कि कुछ निर्माण कार्यों में अनियमितता की गई है। उसकी जांच कराई गई और समिति के द्वारा जो भी बात सामने आए रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजा गया है। आज फिर से ग्रामसभा का आयोजन किया गया है। जो संपन्न रहा। शासन के मापदंड के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए…….