हजारीबाग। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पुत्रवधू प्रीति किस्कू के साथ हजारीबाग में अभद्र व्यवहार और उनके चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्रीति किस्कू ने इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
प्रीति किस्कू ने अपने आवेदन में बताया है कि यह घटना तब हुई, जब वह अपनी ससुराल गिरिडीह से रांची लौट रही थीं। हजारीबाग के अमृत नगर के पास शाम गुरुवार शाम में अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। आरोप है कि समिति के सदस्यों ने उनके साथ गाली-गलौज की और गाड़ी में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। जब उनके चालक ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई, इससे वह घायल हो गया। जब प्रीति किस्कू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और चालकको और अधिक पीटा गया।

प्रीति किस्कूने अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी रौशन बर्णवाल ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हो गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाला जाएगा और कानून तोड़ने वाले किसी भी दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए……………..