बलरामपुर, अनिल गुप्ता: बलरामपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने 16 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे पंचायत सचिवों का समर्थन किया और उनके आंदोलन को जायज बताया है. रेणुका सिंह ने यह कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो इनकी मांग को पूरा किया जाएगा वहीं सचिव संघ ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में वह वोटिंग नहीं करेंगे.
शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ 16 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं और इनके हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है. सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह आज बलरामपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थी और वे खुद हड़ताली स्थल पर पहुंची और उन्होंने पंचायत सचिवों से मुलाकात करते हुए उनकी मांग को जायज बताया.
रेणुका सिंह ने प्रदेश पंचायत सचिव संघ की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को इनकी मांग पूरी करनी चाहिए अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो अगर भाजपा की सरकार बनती है तो भाजपा इनकी मांग को पहली प्राथमिकता के तौर पर पूरा करेगी. वहीं रेणुका सिंह के समर्थन के बाद पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह काफी समय से हड़ताल पर हैं और उनकी मांग को अगर कांग्रेस सरकार पूरी नहीं करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में वह मतदान नहीं करेंगे.
ये भी पढ़िए….
बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर, एक दर्जन लोग घायल