बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर के डूमरखी में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. सनावल से अंबिकापुर जा रही दुर्गा बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के दौरान बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे इनमें करीब 1 दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस और यातायात की टीम भी पहुंची घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया.
दुर्घटना के बाद एनएच जाम
घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. यातायात की टीम ने जाम खुलवाया और आवागमन सुचारू ढंग से शुरू हो गया.

ये भी पढ़िए…
Ramanujganj: तरबूज की खेती कर रहे किसान, परंपरागत खेती से ज्यादा तरबूज में हो रहा मुनाफा
