बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले के राजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने उनके पास से 2.50 लाख रुपये की नशीली इंजेक्शन भी बरामद की है।
पुलिस के द्वारा देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बलरामपुर जिले के ग्राम कर्रा निवासी सुनील जायसवाल (45 वर्ष) और झारखंड के गढ़वा जिले से पानपति (21 वर्ष) नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने के लिए राजपुर आ रहे है। राजपुर पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
जिसके बाद राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह एक टीम तैयार कर आरोपितों को पकड़ने के लिए रवाना हुई। जिसके बाद घेराबंदी कर सुनील जायसवाल और पानपति को पकड़ा गया और तलाशी ली गई। दोनों के कब्जे से कुल 300 नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपित सुनील जायसवाल और कुमारी पानीपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर मंगलवार देर शाम न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र ध्रुव, श्यामलाल भगत, अमृत सिंह, रुपेश कुमार गुप्ता, नरेश तिर्की, मोती राम राजवाड़े, विजय पैकरा, नरेंद्र कश्यप, अलमा तिर्की एवं अन्य थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़िए…………….
बलरामपुर : सात वर्षों से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, जेल दाखिल