पलामू। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग के दो गुर्गों को डालटनगंज से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राजा बाबू केशरी उर्फ राजा बाबू (20) और कार्तिकेय उर्फ सचिन (24) के रूप में की गयी है। दोनों उतर प्रदेश के प्रयागराज जिला के माण्डाखास थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से धमकी में उपयोग किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध यादव ने सोमवार को बताया कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसके गैंग के जरिये छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में क्रशर मालिकों, ट्रांसपोर्टर, भट्ठा एवं अन्य व्यवसायियों से रंगदारी मांगने एवं मैनेज नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध यादव ने बताया कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं उसके गिरोह के जरिये जिले के क्रशर मालिकों, ट्रांसपोर्टर, भट्ठा एवं अन्य व्यवसायियों से इन दिनों रंगदारी के लिए धमकी भरा मैसेज भेजा जा रहा था। मैनेज नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही थी। छतरपुर थाना अंतर्गत भी व्यवसायियों को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। मामला दर्ज कर अनुसंधान के दौरान दो व्यक्तियों को धमकी देने में उपयोग किए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपितों ने अपराध कबूल किया और बताया कि वह कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के लिए काम करते हैं। 25 लाख रुपये रंगदारी एवं एक लाख प्रति माह की रंगदारी मांगने से परेशान होकर छतरपुर के अर्जुनडीह और पिपरा के घासीखाप के क्रशर व्यवसायी ने छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि 17 नवंबर को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप्प मैसेज आया, जिसमें 25 लाख रुपये रंगदारी और एक लाख रुपये प्रति माह लेवी की मांग की गयी। नहीं देने पर दिनदहाड़े हत्या कर देने की धमकी दी गयी। 18 नवंबर को लगातार पांच बार व्हाट्सएप्प कॉल किया गया। व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की अपील की थी।
ये भी पढ़िए…………