गढ़वा। गढ़वा में उत्तर प्रदेश नम्बर की ट्रक में लोड शराब पुलिस को देख भागने के क्रम में पलट गया। ट्रक पर करीब 40 लाख का 700 पेटी शराब लोड था। इसमें से 250 पेटी नष्ट हो गया। रविवार को घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है।
प्राप्त सूचना पर गढ़वा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल लातदाग पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग करने लगी। इसी क्रम में एक ट्रक (यूपी 22 एटी 9180) को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी को और तेजी से भगाने लगा।
पुलिस एवं उत्पाद विभाग के टीम उक्त ट्रक का पीछा किया। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर गोंदा के पास पलट गया। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम घटनास्थल पर जबतक पहुंची तबतक ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक पलटने के कारण 250 पेटी विदेशी शराब नष्ट हो गया जबकि 450 पेटी शराब को जब्त किया गया।
ये भी पढ़िए……..
राजद का इंडी गठबंधन को अल्टीमेटम, कहा- 12 सीटें दीजिए नहीं, तो अकेले लड़ेंगे चुनाव