रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा सभी स्कूल एवं छात्रावास, आश्रम की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, बच्चों की समस्याएं सामने आ सके एवं स्कूलों छात्रावास एवं आश्रम की मूलभूत सुविधाएं तत्काल मुहैया हो सके साथ ही बच्चों को उनके भविष्य को संवारने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में 15 हजार से अधिक बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर बात किए. वही सभी बच्चों को कॉपी पेन वितरित किया व सभी आश्रम, छात्रावास एवं स्कूल में खेल सामग्री का वितरण किया एवं पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान विधायक के द्वारा किया गया.
आपको बताते चले कि विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा रामचंद्रपुर विकासखंड के 32 आश्रम, छात्रावास एवं विकासखड के 35 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला स्कूल, वही बलरामपुर विकासखंड के 20 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सभी आश्रम छात्रावास में बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना एवं कई समस्याओं का तत्कालिक हल भी किया. बृहस्पत सिंह के द्वारा बलरामपुर विकासखंड एवं रामानुजगंज विकासखंड के 15 हजार से अधिक बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उनके भविष्य गढ़ने को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में अपनी बातें रखी. सभी बच्चों को उन्होंने कॉपी और पेन देकर उनका हौसला बढ़ाया. विधायक ने सभी स्कूल, आश्रम, छात्रावास में अपनी ओर से खेल सामग्री प्रदान किए.
ओम प्रकाश गुप्ता मंडल संयोजक रामचंद्रपुर विकासखंड एवं जय प्रकाश डडसेना मंडल संयोजक बलरामपर विकासखंड ने बताया कि जिस-जिस आश्रम छात्रावास में पानी की समस्या थी विधायक के निर्देश के बाद वहां पर तत्काल बोरिंग कराया. वहीं आश्रम छात्रावास का रंग रोगन हुवा वही जहां जहां चहारदिवारी नहीं थी वहां बाउंड्रीवाल भी स्वीकृत किया गया.
आश्रम छात्रावास में विधायक ने किया रात्रि विश्राम, बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन
विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा रामचंद्रपुर विकासखंड एवं बलरामपुर विकासखंड के सभी आश्रम छात्रावास में जाकर रात्रि विश्राम किया ताकि वहां रहकर वहा के बच्चों से दोस्ताना माहौल में उनकी समस्याओं को समझ सके एवं उसे हल कर सकें. विधायक के आश्रम छात्रावास में रात्रि विश्राम करने से आश्रम छात्रावास की तस्वीर भी बदली जो भी समस्याएं आई उन्हें दूर किया गया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ ही भोजन भी किया.
विधायक ने दर्जनों प्रतिभावान बच्चों की आर्थिक मदद की
विधानसभा के स्कूल छात्रावास एवं आश्रम के निरीक्षण के दौरान कई ऐसे प्रतिभावान बच्चे भी विधायक से मिले जो आर्थिक कारण पढ़ाई में परेशानी हो रहे थे, विधायक को जब छात्रों ने समस्या बताया तो विधायक ने दर्जनों बच्चों की आर्थिक मदद की ताकि वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें.
बच्चों की समस्याओं को समझने एवं उन्हें दूर करने का प्रयास निरंतर जारी है: विधायक
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जिले के करीब सभी हायर सेकेंडरी, स्कूल हाई स्कूल एवं आश्रम छात्रावास में बच्चों के बीच गया एवं उनसे बातचीत की, हमारे क्षेत्र के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान हैं. बस आवश्यकता है कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले एवं सही मार्गदर्शन मिले तो वे बहुत आगे जाएंगे. मेरा लगातार प्रयास है कि रामचंद्रपुर विकासखंड एवं बलरामपुर विकासखंड में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए बेहतर से बेहतर कार्य कर सके. इसी कड़ी में मैंने लगातार स्कूल आश्रम छात्रावास तक पहुंचने का प्रयास किया. बच्चों की समस्याओं को समझने एवं उन्हें दूर करने का प्रयास निरंतर जारी है. सिंह ने कहा कि आश्रम छात्रावास में रात्रि विश्राम करने से जो बच्चे अपनी बातें खुलकर नहीं कहते थे वहां रुकने से वह सामने आकर अपनी बातें रखें एवं उनकी समस्याओं को मैंने दूर भी किया.
ये भी पढ़िए….
Jashpur: गायब हुए त्रिशूल को किया गया पुनः स्थापित, सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु