रांची, (हि.स.)। साहिबगंज जिले में हुए अवैध खनन मामले के आरोपित पत्थर खदान संचालक टिंकल भगत ने ईडी कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई है। टिंकल ने अधिवक्ता सुधीर कुमार के माध्यम से ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को जमानत याचिका दाखिल की है।
उल्लेखनीय है कि टिंकल भगत मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी है। अवैध खनन मामले में पिछले वर्ष 29 जुलाई, 2022 को टिंकल भगत सहित छह लोगों के खदान की जांच भी की गयी थी। इसके बाद ईडी ने तीन अगस्त, 2022 को टिंकल भगत सहित अन्य लोगों से ईडी ऑफिस में पूछताछ की थी। बाद में 07 जुलाई, 2023 को ईडी ने टिंकल भगत को गिरफ्तार किया था। साहिबगंज में अवैध खनन के जरिए एक हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। ईडी मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़िए…..
हटिया रेलवे स्टेशन में दिखेगा माता के नौ और भगवान विष्णु के दशावतार का रूप