चौपारण: चौपारण के गंगाआहर के निकट जंगल में रविवार को वन विभाग के चार कर्मी हाथियों का वीडियो बना रहे थे. इनमें एक कर्मी को हाथी ने सूंड़ में लपेटकर उन्हें जमीन पर पटक दिया. बताया जा रहा है कि वह कर्मी देहरादून से हाथियों का सर्वे करने आए थे. किसी प्रकार उन्होंने झाड़ियों में छिप कर अपनी जान बचाई. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. एक हाथी ने जैसे ही उन्हें सूंड़ में लपेटा, उनके साथ गए तीन कर्मी वहां भाग खड़े हुए. दरअसल वनकर्मियों को जंगली हाथी के आगमन की जैसे ही जानकारी मिली, सर्वे के लिए आए देहरादून के कर्मी के साथ तीनों वनकर्मी जंगल में घुस गए. कुछ दूर जाने पर हाथियों का झुंड देख उसका वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनाने में वे लोग इस कदर मशगूल थे कि नजदीक पहुंचे हाथियों का उन्हें ख्याल नहीं रहा.
उनके वीडियो बनाते-बनाते हाथी नजदीक पहुंच गए. अचानक हाथी हमलावर हो गया और उसने आक्रमण कर दिया. हाथियों के आगे बढ़ने पर वह किसी तरह जंगल से बाहर आ पाए. वन विभाग के कर्मी घायल वनकर्मी का नाम नहीं बता रहे और मामले को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि घायल कर्मी का फोटो कहीं से वायरल हो गया. मामले को इसलिए छिपाया जा रहा है कि इससे ग्रामीणों में यह संदेश चला जाएगा कि जब वन विभाग के कर्मी ही हाथी से सुरक्षित नहीं हैं, तो वे ग्रामीणों की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे.