रांची। धुर्वा थाना पुलिस ने जगन्नाथपुर मंदिर में हुई चोरी मामले का खुलासा करते हुए सन्नी उरांव को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी का पारा लाईट पांच पीस, माईक सेट दो पीस, चार हजार रुपये, सोने का एक छोटा टिकूली, सोने का दो जितिया लॉकेट, एक छोटा बेलपत्र, एक पायल, एक बिछिया, चांदी का तीन लॉकेट, चांदी एक छोटा सिक्का और चांदी जैसा बना तीन छोटा-छोटा पत्तर बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि 21 नवम्बर को अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे साउंड सिस्टम, लाइट सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सन्नी उरांव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में घटना में उसने अपनी संलिपिता स्वीकार की है।
ये भी पढ़िए……
जैक ने 28 नवंबर से इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की