हजारीबाग। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नृशंस आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को हजारीबाग जिला स्वर्णकार व्यवसायी संघ के तत्वावधान में एकजुट होकर समस्त स्वर्णकार समाज ने अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर संपूर्ण शहर की ज्वेलरी दुकानों को पूर्णतः बंद रखा गया।
पूरे दिन कोई भी स्वर्ण या आभूषण से जुड़े व्यापारिक लेनदेन नहीं हुए, जिससे समाज की एकता और देशभक्ति की भावना का सशक्त उदाहरण सामने आया। संघ के आह्वान पर शाम को एक शांतिपूर्ण आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जो इन्द्रपुरी चौक से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए राष्ट्र के प्रति समर्थन और आतंक के विरुद्ध विरोध का प्रतीक बनी।
इस रैली में शहर के सभी स्वर्णकार व्यवसायीगण काफी संख्या में उपस्थित रहे। उनका अनुशासन, एकता और उद्देश्य स्पष्ट रूप से जनमानस को यह संदेश देने में सफल रहा कि समाज आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है।
इस आयोजन में संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित बिक्रम प्रसाद, अध्यक्ष, बिमल सोनी, सचिव, रिंकू वर्मा, कोषाध्यक्ष, संजय सोनी व पप्पू सोनी उपाध्यक्ष, भास्कर लाल, विशाल वर्मा, निशांत सोनी संयुक्त सचिव, साथ ही संघ के अन्य सदस्यगण, वरिष्ठ व्यवसायी एवं युवा स्वर्णकारों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
हजारीबाग का स्वर्णकार समाज सदैव देश के साथ खड़ा है : विक्रम प्रसाद
संघ के अध्यक्ष बिक्रम प्रसाद ने कहा कि यह बंद और रैली केवल व्यापारिक बंदी नहीं थी, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकजुटता, सामाजिक उत्तरदायित्व और देशभक्ति की अभिव्यक्ति थी। हम चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं के विरुद्ध पूरा देश एक स्वर में बोले। हजारीबाग का स्वर्णकार समाज सदैव देश के साथ खड़ा है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में रही और यह आयोजन शांति, संयम और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। प्रशासन एवं पुलिस विभाग का सहयोग भी सराहनीय रहा।
ये भी पढ़िए…….
बलरामपुर : पहलगाम आतंकी हमले का विरोध, भाजयुमो ने फूंका पुतला