कोडरमा, अरुण सूद : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों एवं आम जनों के समन्वय से ही झुमरीतिलैया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है. फिलहाल नगर निकाय में निर्वाचित जन प्रतिनिधि नहीं है, इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है. कोडरमा परिसदन में झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान तलाशने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने ये बातें कहीं.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विगत कई दिनों से शहर के भ्रमण के क्रम में पेयजल, सफाई, ट्रैफिक, बिजली, जलजमाव आदि समस्याओं से अवगत हुई हूं. आम जनता, नागरिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों ने भी कई समस्याएं रखीं हैं. सभी समस्याओं पर समेकित रूप से चर्चा हो सके और इन समस्याओं के समाधान के लिए उत्तरदायी अधिकारियों के साथ बैठकर हल निकाला जा सके, इसी उद्देश्य से ये बैठक बुलाई गई है.
बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यतः सड़कों और नालियों की सफाई में कोताही, पेयजल की घोर किल्लत और अनियमित आपूर्ति, बिजली आपूर्ति में कटौती और समय पर ट्रांसफार्मर का न मिल पाना, अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था आदि समस्याएं रखीं.
एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का होगा समाधान: विनीत कुमार, नगर प्रशासक
नगर प्रशासक विनीत कुमार ने भरोसा दिया कि एक सप्ताह के भीतर इनमें से कई समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास भी होगा. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की.
शिकायतों का जल्द हो समाधान, अधिकारियों को दिए निर्देश : उपायुक्त
कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी शिकायतों को को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, जिला महामंत्री अनूप जोशी/राजकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, आकाश वर्मा आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़िए…..