बॉलीवुड डेस्क (Tapsee Pannu Wedding)। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे हैं। अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी शादी करने की तैयारी में हैं। तापसी के घर जल्द ही शहनाई बजने की अटकलें तेज हो गई हैं। तापसी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर माथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।
Tapsee Pannu Wedding: 10 साल से मैथियास को डेट कर रहीं है तापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी पिछले 10 साल से मैथियास बो को डेट कर रही हैं। 10 साल की डेटिंग के बाद अब तापसी ने शादी करने का फैसला किया है। (Tapsee Pannu Wedding) रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी मार्च के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। माना जा रहा है कि तापसी की शाही शादी राजस्थान में होगी लेकिन यह पूरी तरह से पारिवारिक समारोह होगा और किसी भी बॉलीवुड स्टार को आमंत्रित नहीं किया गया है।
ईसाई और सिंधी रीति रिवाज के साथ होगी शादी
तापसी और मैथियास बो की शादी दो तरह से होगी। दोनों संस्कृतियों का सम्मान करते हुए तापसी मैथियास बो से ईसाई और सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगी। (Tapsee Pannu Wedding) बता दे कि ये दोनों करीब 10 साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को गुप्त रखा। उन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था।
ये भी पढ़िए…..
Balrampur: शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस