सुकमा। सुकमा पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है।सर्चिंग करने के निकले सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार को बड़ी मात्रा में नक्सलियों के हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिले के भेजी थाना क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी, एवं बस्तर फाइटर्स टीम के द्वारा विशेष नक्सल अभियान संचालित किया गया था। फोर्स की संयुक्त टीम सर्चिंग के करते हुए दंतेशपुरम एवं कोराजगुड़ा के बीच पहुंची। पहाड़ी में पुलिस की गतिविधि देख नक्सली आस-पास के घने जंगलों में भाग खड़े हुए। फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा इलाकों की सर्चिग करने पर बैरल ग्रनेड लांचर (बीजीएल) 02 नग, 12 बोल्ट गन 01 नग, भरमार 01 नग, बीजीएल सेल 16 नग, बीजीएल कॉड्रिज 24 नग, बीजीएल पिट्टू बैग 03 नग, मैगजीन पोच 01 नग, 01 बण्डल लाल कपड़ा व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।
लगातार ऑपरेशन से मिल रही सफलता
सुकमा पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। पुलिस को कई सफलता मिल चुकी है। बीते कुछ दिनों में कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है एवं आत्मसमर्पण किया जा रहा है। इसके अलावा अंदरूनी इलाकों में कैंप स्थापित कर किए जाने से नक्सलियों का दायरा घटता जा रहा है। पुलिस के लगातार पहुंच विहीन अंदरूनी इलाकों में पहुंचने से नक्सलियों की पकड़ कमजोर हो रही है, जिसका फायदा आने वाले समय में पुलिस को और अधिक मिलेगा।
ये भी पढ़िए………..
Balrampur: वाड्रफनगर के पास तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, आठ यात्रियों को हल्की चोटें