पलामू। जिले के पाटन प्रखंड के उच्च विद्यालय चुरादोहर में बिजली की समस्या से छात्राें का कंप्यूटर क्लास लंबे समय से बाधित है। स्कूल में कंप्यूटर कक्ष के साथ शिक्षक भी मौजूद हैं, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण बच्चे तकनीकी शिक्षा से वंचित हैं। विद्यालय में कंप्यूटर महज शोभा की वस्तु बन कर रहा गया है।
स्कूल से काफी दूर बिजली के पोल लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले प्रधानाध्यापक विजयकांत प्रजापति ने खुद से प्रयास कर बिजली के तार खींचकर कंप्यूटर क्लास की शुरूआत करायी थी। कुछ दिनों तक कंप्यूटर क्लास संचालित हुआ, लेकिन ज्यादा दूर से तार खींचे जाने के कारण तार जल गया। बार-बार बिजली की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर शिक्षा और बिजली विभाग को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक मामले में विभागीय पहल नहीं हुई है।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष के साथ-साथ शिक्षक भी उपस्थित थे, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण कंप्यूटर क्लास बंद है। सूचना विभाग को दी है। बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सभी ने सिर्फ आश्वासन दिया है।
महुलिया पंचायत समिति सदस्य उमाशंकर मोची ने भी कहा कि यह सत्य है कि बिजली की समस्या के कारण स्कूल का कंप्यूटर क्लास ठप है। स्कूल में कंप्यूटर क्लास के शिक्षक मौजूद हैं। बच्चे भी कंप्यूटर क्लास करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने भी विभाग से विद्यालय तक बिजली पहुंचाने की मांग की है, ताकि बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सके।
बिजली आपूर्ति सुचारू करने का आग्रह विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार सिंह, राजेंद्र नाथ सिंह, शिवधन सिंह, लक्ष्मी कुमारी, नंदकुमार वर्मा, विक्रम लकड़ा, प्रबंधक समिति सदस्य अध्यक्ष नारद साव, संयोजिका चांदनी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने किया है।
ये भी पढ़िए………