
बलरामपुर। शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठली के पवई फाल स्थित पवित्र हनुमान मंदिर में स्थापित बजरंग बली की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 31 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा वर्ष 2021-22 में विधिवत वैदिक विधि-विधान से कराई गई थी। प्रतिवर्ष दिसंबर माह के अंतिम दिन श्रद्धालु मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं पूजा-पाठ के लिए एकत्रित होते हैं। इस वर्ष भी जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मूर्ति को खंडित अवस्था में पाया।
इस घटना की खबर फैलते ही कोठली सहित आसपास के गांवों धाजापाठ, भालूपानी और जलबोथा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर एकत्र हो गए। श्रद्धालुओं ने इसे धार्मिक आस्था पर सीधा हमला बताते हुए रोष व्यक्त किया। क्षतिग्रस्त मूर्ति की लागत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
बजरंग दल ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
घटना को लेकर गुरुवार को बजरंग दल के खंड संयोजक दयाशंकर यादव ने शंकरगढ़ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस कृत्य को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला गंभीर अपराध बताते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शंकरगढ़ पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है तथा दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध शीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए……..
