बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र के शारदापुर गांव में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों मां–बेटे झुलस गए। आनन–फानन में दोनों को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से परिजनों में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र के शारदापुर गांव निवासी मां–बेटे पनबसिया देवी और हिमाचल नोनियार खेत में काम कर रहें थे। इसी दौरान अचानक चमक के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। तभी तेज धमाके के साथ बिजली गिरने से दोनों झुलस गए।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: घटना में झुलसे दोनों मां-बेटे को परिजनों ने आनन–फानन में वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। इधर घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है।
वाड्रफनगर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुए दो लोगों को हमारे अस्पताल में लाया गया था लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों मृतक पनबसिया देवी और हिमाचल मां बेटे हैं। दोनों मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम कराया गया है।
ये भी पढ़िए…..