नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं। आईपीएल के बाद उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन लगातार दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर दिया है। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में गिने जाने वाले मिलर ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की।
घुटने पर आए मिलर
दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों को घुटने पर लाने वाले डेविड मिलर अपनी प्रेमिका कैमिला हैरिस को प्रपोज करने के लिए खुद घुटनों पर आ गए।
डेविड मिलर को कैमिला हैरिस से जवाब में भी लगा है। मिलर ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- उसने हां बोल दिया। कैमिला मिलर, यह एक अच्छी अंगूठी है ना?
डेविड मिलर ने कैमिला हैरिस को जिम्बाब्वे के मपाला जेना में प्रपोज किया। यह जगह जिम्बाब्वे की जम्बेजी नदी के सफेद रेतीले किनारों और जम्बेजी नेशनल पार्क में स्थित है।
कौन हैं कैमिला हैरिस?
डेविड मिलर की होने वाली पत्नी कैमिला हैरिस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के बारे में लिखा है। जिसके अनुसार वह पोलो खिलाड़ी हैं। आईपीएल के दौरान मिलर को चीयर करने के लिए वह भारत भी आई थीं। कैमिला हैरिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी एक्टिविटी वह लगातार फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़िए…
ब्राजील की 33 वर्षीय फिटनेस मॉडल लारिसा बोर्जेस की दिल का दौरा पड़ने से मौत, शुरुआती जांच ने चौंकाया