बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक रामानुजगंज में स्थित सामुदायिक भवन काका लरंगसाय कम्युनिटी हॉल (टाउन हॉल) रामानुजगंज में आत्मरक्षा कराटे मास्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया इस आयोजन के संबंध में जिला बलरामपुर आत्मरक्षा कराटे एसोसिएशन बलरामपुर के जिला अध्यक्ष सेंसई प्रेमशंकर भारती, जिला उपाध्यक्ष सेंसई गोविंद दोहरे, जिला कोषाध्यक्ष सुनील दोहरे , जिला सचिव दिनेश दोहरे और जिला सह सचिव अवधेश , ब्लॉक प्रभारी विशाल रवि और अनिल भारती जी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के 200से 250 छात्र-छात्राएं कराटे प्रशिक्षण का मास्टर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
यह आयोजन द्वितीय जिला स्तरीय आत्मरक्षा कराटे मास्टर ट्रेनर एवं बेल्ट ग्रेडिंग सेमीनार बलरामपुर 2025 के रूप में द्वितीय बार आयोजित किया जा रहा है । जिसमें शुभारंभ मुख्य अतिथि, शर्मिला गुप्ता जिला मंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष महिला बाल विकास समिति जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, इत्यादि अतिथि उपस्थित रहे. साथ ही समापन में थाना प्रभारी टी आई सर , साथ ही एसडीओपी सर रामानुजगंज, शिव प्रसाद रवि संभागीय अध्यक्ष रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग, सत्य प्रकाश रवि जिला अध्यक्ष रविदास समाज जन कल्याण बलरामपुर , नंदलाल रवि वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष रामानुजगंज शहरी, शोभनाथ रवि ब्लॉक सचिव, मनीत रवि ब्लॉक दीवान् रामानुगंज, संजय रवि ब्लॉक संरक्षक रामाजगंज,शिवनाथ रवि युवा ब्लॉक अध्यक्ष

रामानुजगंज ,नंदकुमार रवि युवा दीवान् रामानुजगंज , चन्द्रदेव रवि जिला महासचिव बलरामपुर, उज्जवल तिवारी आदि अतिथि उपस्थित रहे।
इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के लिए सेंसेई नेमश साहू , सेंपाई दिनेश वर्मा, सेंपाई नील पटेल , सेंपाई अंजली साहू , सेंपाई रागिनी साहू, विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने प्रशिक्षणार्थियों को आत्मरक्षा की कला और कराटे के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सेंसेई प्रेमशंकर भारती , सेंसेई गोविंद दोहरे, सुनील दोहरे ,दिनेश दोहरे एवं अवधेश भारती ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बलरामपुर में अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है, जो न केवल आत्मरक्षा की कला सिखाने में सहायक है, बल्कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सेंसेई प्रेमशंकर भारती एवं सेंसेई गोविंद दोहरे जी ने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं, विशेषकर बालिकाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मानसिक तथा शारीरिक रूप से सशक्त बनाना था।
यह आयोजन बलरामपुर जिले के युवाओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति जागरूक करना है। आत्मरक्षा केवल एक कौशल नहीं, बल्कि हर नागरिक की एक मूलभूत आवश्यकता है।इस अभियान का केंद्रीय लक्ष्य प्रतिभागियों को केवल शारीरिक दांव-पेंच सिखाना नहीं था, बल्कि उनमें आत्मविश्वास की वह लौ जलाना था, जो उन्हें किसी भी अप्रिय परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार कर सके। प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण भाग ‘खतरे को पहचानने’ और ‘परिस्थिति से बचने’ के मानसिक पहलुओं पर केंद्रित था, जो शारीरिक प्रतिक्रिया से अधिक महत्वपूर्ण है.

