हजारीबाग, बिजय जैन: सोमवार को अग्रसेन भवन में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा सावन मेला का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया. यह मेला प्रातः 10 बजे से संध्या 7 बजे तक के लिए आयोजित था. इस सावन मेले में मुख्य अतिथि शहीद सुभाष बारला की माताजी पूनम बारला, शहीद संदीप पाल के पिता जय नंदन पाल एवं उनके बड़े भाई मनीप पाल का स्वागत महिला मंडल की अध्यक्षा शशि अग्रवाल व सचिवा शोभा अग्रवाल व पदाधिकारी ने माला, गुलदस्ता, दुपट्टा, शाल उड़ाकर किया. दीप प्रज्वलन उन्हीं के द्वारा व पदाधिकारी के द्वारा किया गया.
मेले की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुति व गानों पर नृत्य भी किया गया. सभी ने तालियां बजाकर उन लोगों का हौसला को बढ़ाया. मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह एवं उमंग देखने लायक था. इस सावन मेले में 15 स्टॉल परिधानों, राखी ज्वेलरी, प्लास्टिक आइटम, लेडीस वेयर, लहंगा सलवार सूट घाघरा तथा फूड स्टॉल व बच्चों के गेम सेल्फी प्वाइंट के स्टाल लगाए गए थे. सबसे ज्यादा सेल्फी प्वाइंट पर भीड़ देखी गई जहां सभी ने अपनी फोटो क्लिक कराएं एवं रील बनाने में हर वर्ग के लोगों आगे थे.
सोमवार को सावन मेले में सावन क्वीन आशा जैन चौधरी बनी, जिन्हें महिला मंडल की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव ने सावन क्यून को दुपट्टा व पुरस्कार से सम्मानित किया. सभी ने मेले को सफल बनाने के लिए महिला मंडल की अध्यक्ष शशि अग्रवाल, सचिव शोभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सोना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राखी अग्रवाल ने सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया. सभी मेंबरों की मदद से यह सफल आयोजन हो सका. हर वर्ग के लोग पहुंचे व मेले का आनंद उठाया तथा जमकर नारी शक्ति की तारीफ की.
कूपन के द्वारा लोगों ने फूड स्टॉल का आनंद उठाया. हजारीबाग के हर समाज के लोग इस मेले में शामिल हुए. मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मंत्री श्रवणअग्रवाल, जैन समाज के विजय जैन लुहाड़ीया, वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, खंडेलवाल समाज के राहुल खंडेलवाल, पीयूष खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल महिलाएं व अन्य लोग काफी संख्या में पहुंचे और मेले का आनंद लिया.