बलरामपुर। सोमवार को सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक रामानुजगंज में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई, जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए छात्र एवं छात्राओं को प्रगति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए समानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ उनके पालक भी मौजूद रहें। इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा समिति रामानुजगंज के अध्यक्ष सुभाषचन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक केशरी, सहव्यवस्थापक अजय केशरी, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सदस्य रमाकांत दुबे, प्राचार्य अजीत पाण्डेय , प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ आचार्य राजकुमार ठाकुर तथा समस्त आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे।
विद्यालय के सत्र 2023-24 का परीक्षाफल काफी अच्छा रहा। जिसमें कक्षा 6वीं से 76.00℅ के साथ सिमरन यादव ने प्रथम , 69.17℅ के साथ सुजाता सिंह ने द्वितीय व 66.83℅ के साथ नंंदनी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 7 वीं में ध्रुव कुमार मिश्र 81.83℅ के साथ प्रथम, मो. फरहान 81.67℅ के साथ द्वितीय व सुरभी सिंह 80.83℅ के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा 8 वीं में कुमार संभव यादव ने 94.83℅ के साथ प्रथम, अंकित कुमार यादव 93.50℅ के साथ द्वितीय व अभिषेक कुमार 85.17℅ के साथ तृतीय स्थान पर रहे
कक्षा 9 वीं से राहुल सोनी 87.50℅ के साथ प्रथम, पवन गुप्ता 83.00℅ के साथ द्वितीय एवं प्रिया अग्रवाल ने 82.67℅ के साथ तृतीय स्थान को प्राप्त किया।
कक्षा 11 वीं से प्रतिभा पैकरा 78.40℅ के साथ प्रथम स्थान, आयुष कुशवाहा 77.00℅ के साथ द्वितीय स्थान और माया यादव 73.20℅ के साथ तृतीय स्थान पर रही।
सत्र 2023-24 में विद्यालय का परीक्षाफल बहुत अच्छा रहा है, जिसमें कक्षा 6 वीं का परीक्षाफल 97.67℅ , कक्षा 7वीं व 8वीं का 100℅, कक्षा 9 वीं का 93.48℅ व कक्षा 11वीं का 93.59℅ रहा है।
ये भी पढ़िए…..
बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए मांगा वोट