बलरामपुर। सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा आज सम्मान समारोह में संपूर्णता अभियान अंतर्गत विभिन्न इंडिकेटर मे विशिष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं फ्रंटलाईन वर्कर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के लिए, ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा चक्रीय निधि देकर आर्थिक सहायता प्रदान, महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्रदान के लिए गृहभेंट, सुपोषण चौपाल, सुपोषण शिक्षा के लिए कुल 39 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्पूर्णता अभियान के तहत फ्रंटलाईन वर्कर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच के लिए मोहम्मद फैज अहमद, परमेश्वर राम, संगीता लगड़ा, देवधारी राम, सुनीता भगत, प्रेममनी भगत, नानमुनी, कल्पना सारथी, जेवीयर पन्ना, सुशिल एक्का, दिगेश, शबनम बानो एवं अरूण सिन्हां को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग के अंतर्गत किसानों के खेतों में मृदा परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने के लिए राहुल सिंह, देवान राम बेक, संजय खलखो, दुवे राम, मोहम्मद आरिफ अली, जर्मन राम, विरेन्द्र पैकरा, उदयनाथ पैकरा, बसंत कुमार, सजीत पैकरा, ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि प्रदान करने के लिए संतना सरकार, उर्वशी सरदार, सतरूपा सिंह, पूर्णिमा बानिक, बृहस्पति, मंजू सिंह, महिला बाल विकास अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार प्रदान करने के लिए अर्चना प्रियंका तिग्गा, देवेन्द्र कुमारी, प्रिंयका तिर्की, कुसुम, सरिता पन्ना, सरस्वती देवी, संगीता पैकरा, शोभा, ममता पैकरा एवं फूलमनी निकुंज को मंत्री नेताम ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए इस दौरान उन्होंने बाजार परिसर में लगे आकांक्षा हाट का अवलोकन किया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन से जुड़ी विभिन्न स्व-सहायता समूहों के द्वारा अपने हाथो से तैयार स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित एवं विक्रय के लिए स्टॉल लगाया गया है।
मंत्री नेताम ने आकांक्षा हॉट में लगे प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए समूह की दीदीयों के प्रयासों की सराहना की और उनसे संवाद भी किया। उन्होंने आकांक्षा हॉट से सामाग्रियां खरीद कर दीदीयों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया।
आकांक्षा हॉट में ग्राम देवगई के सरस्वती महिला समूह के द्वारा सरसों तेल, ग्राम जामवंतपुर के मां अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह के द्वारा घर पर ही तैयार किया गया शुद्ध मशाला एवं सत्तु का प्रदर्शनी में लगाई। बेलसर की लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह ने ख्याती प्राप्त चांगरो जीराफूल चावल, रागी आटा की प्रदर्शनी लगाई जो स्वास्थ्य वर्धक है। महिलाओं ने बताया कि जैविक विधियों से तैयार किए गए हैं। आकांक्षा हॉट में लकड़ी एवं मिट्टी से बने आकर्षक माटिकला एवं काष्ठकला की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। काष्ठ कला में माहिर पिण्ड्रा निवासी सुखलाल ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें अपने कला को दिखाने का बेहतर मंच मिला है। उन्होंने बताया कि लकड़ी से बने गिलास, कटोरा, देवी-देवताओं की मूर्ति, खिलौने और भी विभिन्न प्रकार के वस्तु का निर्मित करते हैं। बड़कागांव की बिंदिया स्व-सहायता समूह के द्वारा शुद्व देशी घी एवं सरसों तेल का प्रदर्शन करते हुए विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा विभिन्न औषधियों का प्रदर्शन किया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया इसके साथ आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषक एवं हरी सब्जियों का प्रदर्शन, रेडी टू ईट से बने विभिन्न पकवान, रागी का लड्डू, ठेकुआ, संपूर्ण पोषण आहार, मौसमी फल का प्रदर्शन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि, आकांक्षा हॉट का आयोजन दाे अगस्त तक किया जाएगा। जिसमें आम नागरिक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सामग्रियां खरीद सकते हैं।
आकांक्षी विकासखण्ड शंकरगढ़ में छह संकेतकों में हुआ शत-प्रतिशत कार्य : मंत्री नेताम
बलरामपुर। जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन आज ऑडिटोरियम भवन के पास सप्ताहिक बाजार परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए ग्रामीणों ने सैला एवं सोन्दों नृत्य कर मंत्री नेताम का स्वागत किया।
सर्वप्रथम कृषि मंत्री नेताम ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, जनपद उपाध्यक्ष बबली देवी, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, वनमंडलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, सहित बड़ी संख्या में आमनागरिक मौजूद रहे।
मंत्री रामविचार नेताम ने जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंकरगढ़ विकासखण्ड के निरंतर विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा चयनित शंकरगढ़ विकासखण्ड में सभी विभागों के सहयोग से चिन्हांकित इंडिकेटर में शत्-प्रतिशत उल्लेखनीय कार्य किया गया। जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। मंत्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना अनुरूप देश के 100 जिलों के 500 विकासखण्डों का चयन किया गया था। जहां अब तक आपेक्षित विकास नहीं हो पाया था। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत आने वाला शंकरगढ़ भी इन्हीं आकांक्षी विकासखण्डों में शामिल है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क कनेक्टीविटी, संस्थागत प्रसव, पोषण, शिशु मृत्यु दर जैसे मानकों को प्राथमिकता में रखकर जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, शंकरगढ़ क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा, पंडो जैसे विशेष पिछड़ी जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र हैं। जहां जागरूकता कि आवश्यकता रहीं है, ऐसे क्षेत्रों में शासन-प्रशासन के प्रयासों एवं योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा पीएम जनमन योजना अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य सहित सड़कों, आवासों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने इस दौरान जैविक खेती को भी प्राथमिकता से करने की बात कही।
जिला स्तरीय सम्पूर्णता सम्मान समारोह कार्यक्रम में मंत्री नेताम ने आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फ्रंटलाइन वर्करों ने भी अपने अनुभव साझा किये। साथ ही 04 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान की राशि का चेक दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री रामविचार नेताम एवं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा सहित उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
ये भी पढ़िए………..
सड़क हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत, घटना के बाद पति को एक किलोमीटर तक घसीटता रहा ट्रक