रांची, ऑफबीट संवाददाता : रांची में गुरुवार को तेज हवा और बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोल दी. ज्यादातर क्षेत्रों में घंटाें पावर कट से लोग परेशान रहे. वहीँ बिजली गुल होने पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई. 50 हजार से अधिक घराें में बोरवेल में लगे माेटर नहीं चले. इस कारण लाेगाें काे बोतलबंद पानी खरीद कर काम चलाना पड़ा.
रूक्का से दिन में रातू राेड लाइन काे जलापूर्ति की गई, लेकिन टाउन लाइन काे नाममात्र का पानी मिला. वहीं जिला स्कूल लाइन काे पानी की आपूर्ति नहीं हुई. देर रात तक बूटी-रूक्का में वोल्टेज अप-डाउन हाेने से माेटर नहीं चले. ऐसे में शुक्रवार काे भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. रातू राेड, हिंदपीढ़ी, एमजी राेड, कांटाटोली क्षेत्र, बरियातू राेड, काेकर क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति हाेगी.
इधर, हटिया क्षेत्र में डैम से जगन्नाथपुर जलागार काे पानी नहीं मिलने से एचईसी, न्यू काॅलाेनी, बर झाेपड़ी, माैसी बाड़ी सहित अन्य बस्ती में पानी नहीं मिलने से नाराज सैकड़ाें लाेग सड़क पर उतर गए. जगन्नाथपुर चाैक के पास सैकड़ाें लाेगाें ने मानव शृंखला बनाकर जलापूर्ति की मांग की. लाेगाें ने कहा कि मैट्रिक-इंटर की परीक्षा चल रही है. इसके बावजूद पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में खासकर बच्चों काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं हाेती है ताे बड़ा आंदाेलन किया जाएगा.
ये भी पढ़िए…..
Mumbai: ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2023’ समारोह सम्पन्न