नई दिल्ली (Rouse Avenue Court Reserves Order)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी के समन को लगातार नजरअंदाज करने पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। (Avenue Court Reserves Order) एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा आज ही चार बजे फैसला सुनाएंगी।
Rouse Avenue Court Reserves Order: केजरीवाल लगातार समन को नजरअंदाज कर रहे है: ईडी
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट से कहा कि केजरीवाल लगातार समन को नजरअंदाज कर रहे हैं। ईडी ने मनी लांड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत ईडी ने केजरीवाल को पांच बार समन भेजा है लेकिन पांचों बार केजरीवाल ने समन को नजरअंदाज किया और ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। (Avenue Court Reserves Order) कोर्ट ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।
दिल्ली हाई कोर्ट आज ही राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुनाने वाला है। ये फैसला दोपहर ढाई बजे आ सकता है। संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर रखी है।
ये भी पढ़िए……………..
UP News: देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनने की ओर उत्तर प्रदेश