बलरामपुर, अनिल गुप्ता: जिला मुख्यालय बलरामपुर में रोजगार कार्यालय का घेराव करने भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक बृहद रैली जुलूस निकालकर रोजगार कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस से झूमा झपटी के भी हुई. इस दौरान कई लोग भी घायल हुए. घायल हुए राजपुर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह से पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही साथ महिला आरक्षक जो घायल हो गई थी उससे भी मुलाकात कर हालचाल जाना. इसके पश्चात डॉक्टरों से आग्रह करते हुए कहा कि क्षेत्र का हर व्यक्ति जो आपके यहां इलाज कराने आता है उसकी भरपूर सेवा कीजिए और मुझसे जो सहयोग चाहिए मैं करने के लिए तैयार हूं. क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए तो अच्छा होगा उनका प्यार और दुलार हम सबों को मिलेगा इससे ज्यादा और हम सब लोगों को क्या चाहिए.

ये भी पढ़िए….
