बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रामचंद्रपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल के मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विधायक बृहस्पत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 22 विद्यालय एवं 1 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को 31हजार रुपए, द्वितीय कन्या छात्रावास रामचंद्रपुर को 21 हजार रुपय, तृतीय शासकीय महाविद्यालय रामचंद्रपुर को 11 हजार रुपए नगद एवं शील्ड विधायक की ओर से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि रामचंद्रपुर क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ रहा है मुझे बहुत खुशी है कि मैंने यहां आप लोगों के आशीर्वाद एवं विश्वास से तहसील कार्यालय वन विभाग का रेंज कार्यालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का ब्रांच व दोलंगी एवं गांजर में धान खरीदी केंद्र सहित अन्य विकास कार्य करवा पा रहा हूं। जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने भी क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात देने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से उनका धन्यवाद किया। इस दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य बसंत गुप्ता, सुल्तान आजाद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यासीन अंसारी, मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह, महेंद्र श्रीवास, सरपंच फेकन सिंह, आदम बक्स, नरेश सिंह, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, अभिषेक सिंह, डॉक्टर अमरेश सिंह, जसवंत सिंह, नारयण सिंह, ललु यादव, मोबिन खान, मुल्तान आजाद सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
विधायक के प्रयास से जल्द खुलेगा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कार्यालय
विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जो मैंने वादा आप लोगों से नहीं किया था वह भी मैंने पूरा किया। आने वाले समय में मेरा प्रयास रहेगा कि यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का कार्यालय खुले। वही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए अपना स्वयं का भवन जल्द बने ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।
बिना नाम लिए विरोधियों पर जमकर साधा निशान
विधायक बृहस्पत सिंह ने बिना नाम लिए अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारे विरोधी शासन सत्ता में थे अधिकार उनके पास थे परंतु उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ क्षेत्रवासियों को धोखा दिया उन्होंने मंदिर में कसम खाकर वादे किए थे परंतु वादे पूरे नहीं किए।