रामनुजगंज, अनिल गुप्ता: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, एसएमडीसी के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, पार्षद अशोक जायसवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे उपस्थित रहे. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने शेड लगाने एवं साउंड सिस्टम देने की घोषणा की.
वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के पूर्व अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर रमन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां बेहतर रूप से संचालित हो रही हैं, निश्चित रूप से यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत से यह संभव हो रहा है.
पार्षद अशोक जयसवाल ने कहां की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच का परिणाम आज यह स्कूल है जहां अमीर गरीब सभी के बच्चे एक साथ अध्ययन कर रहे है एवं उन्हें बेहतर शिक्षा मिल रही है. इस दौरान कक्षा पहली से आठवीं, नवमी तथा 11वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अंकसूची तथा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली अगली क्लास की पुस्तकें मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया. स्कूल में होने वाले विभिन्न प्रकार के आयोजनों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. प्रमाण पत्र लेते हुए बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिल रही थी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंकिता शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य हरिओम गुप्ता के द्वारा किया गया.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: चंडीमाता धाम में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन मंदिर का अवशेष