रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : कांवरिया सेवा संघ के द्वारा बाबा वैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरियों के लिए सेवा का कार्य श्रावण मास के तीसरी सप्ताह भी जारी रहा. प्रतिदिन बड़ी संख्या में नगरवासी कावड़ यात्रियों की सेवा में जुट रहे हैं. शनिवार को पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में नागा सन्त भी पहुंचे जिनकी ज्ञान यज्ञ परिवार के नेतृत्व में सेवा कार्य किया गया.
गौरतलब है कि श्रावण मास के पहले दिन से कांवरिया सेवा संघ के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में झारखंड के बाबा वैद्यनाथ धाम जाने वाले कावड़ यात्रियों को रुकने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था नगरवासियों के सहयोग से की गई है. प्रतिदिन नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 वार्ड के लोगों सहित विभिन्न देवालयों में गठित समिति के पदाधिकारीयो द्वारा कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए अलग-अलग टोली बनाकर सेवा का कार्य किया जा रहा है.
कावड़ यात्रियों की सेवा में नगरवासियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के लोगों के द्वारा भी सेवा कार्य किया जा रहा है. शनिवार को कन्हैयालाल अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञान यज्ञ परिवार के लोगों के द्वारा सेवा कार्य किया गया. शनिवार को नागा संत भी पहुंचे जिनके द्वारा सेवा कार्य की जमकर प्रशंसा की गई. ज्ञान यज्ञ परिवार के कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि पूरे नगर के लिए गौरव की बात है कि हम सब बाबा वैद्यनाथ धाम जाने वाले कावड़ यात्रियों की सेवा कार्य के लिए एकत्रित हो रहे हैं, ऐसे सेवा कार्य में हम सब को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.

पवित्र श्रावण मास में कावरिया सेवा समिति के बैनर तले कांवरियों की सेवा में मुख्य रूप से समिति के अशोक जयसवाल, सुभाष केसरी, एसपी निगम, अशोक केसरी, रमाशंकर दुबे, आर एस तिवारी, गोपाल गुप्ता, अजय केसरी, अशोक जैन, राजेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, मुकेश जयसवाल, प्रमोद कश्यप, विजय रावत, बंसीधर गुप्ता, अनूप कश्यप, पवन गुप्ता, बबन सिंह, अतुल गुप्ता, राजकिशोर पाल, प्रदीप चौबे, महेश अग्रवाल, जगन्नाथ गुप्ता, रामध्यान गुप्ता, बहादुर सिंह, पारस ठाकुर, संदीप अग्रवाल, अनिल पासवान, विपुल सिंह, उमेश पुरी, विनोद पासवान, रामाशीष मेहता, संजय कश्यप, मुकेश केसरी, आशीष गुप्ता, रघुनंदन रवि, सोनू ठाकुर, निशांत गुप्ता, ललन पासवान, ओम गुप्ता, चंदन गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, राजेश सोनी, अनिल कुशवाहा, अनिल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त सक्रिय हैं.
