बलरामपुर, अनिल गुप्ता: रविवार को बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लाक में छत्तीसगढ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कुसमी बस स्टैंड में किया गया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलरामपुर बृजेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर पर बयान देते हुए हमारी छत्तीसगढ़ की महिलाओं व माताओं के बारे में टिप्पणी की है ये प्रधानमंत्री मोदी का बहुत ही शर्मनाक बयान है मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री का ध्यान उस ओर नहीं है केवल कांग्रेस शासित राज्यों को टारगेट कर शर्मनाक बयान दिया जा रहा है. जिसे युवा कांग्रेस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी अगर प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह को चुनावी राज्यों से फुरसत मील पाए तो मणिपुर की ओर भी ध्यान दें.
आगे कहा यह बयान छत्तीसगढ़ के हर एक महिलाओं के लिए शर्मिंदा करने वाला बयान है. विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर ने कहा नरेंद्र मोदी आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाह रहे है इसलिए उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है. आने वाले समय में यदि नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की महिलाओं से माफी नहीं मांगते या अपने बयान का स्पष्टीकरण नहीं देते तब तक युवा कांग्रेस लगातार ऐसे ही आंदोलन करता रहेगा.
वरिष्ठ कांग्रेस के नेता धिरजन उरांव ने कहा मणिपुर के महिलाओं के साथ जो शर्मनाक घटना हुवा जिसके विरोध में युवा कांग्रेस के बैनर तले नरेंद्र मोदी के विरोध में झंडा जुलूस कर दोषियों को कड़ी कार्रवाई करते हुए दंड देने की मांग की राजीव गांधी पंचायत राज जिलाध्यक्ष खसरू बुनकर ने कहा इस देश के मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ घटित घटना किसी ने परिकल्पना भी नही की होगी मानवता के लिए शर्मशार घटना है. जो शब्दो मे ब्यक्त नही की जा सकती है,
इस कार्यक्रम मेमुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस के नेता अरुण गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम,पीसीसी सदस्य सोनू अली,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद राम मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम,मनान खान अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस, बीड़ी यादव,फरीद खान,एल्डरमैन जवाहिर लकड़ा,राजीव गांधी ब्लाक अध्यक्ष ललित निकुंज,विधानसभा उपाध्यक्ष मोददसिर इराकी,युवा कांग्रेस से रामेश्वर राम,मिथलेश गुप्ता, प्रतीक सोनवानी,सुसील कुजुर,जगमोहन राम,आकाश भगत, NSUI जिला महासचिव अंकित मिंज,ब्लाक अध्यक्ष नवनीत भगत,नंदलाल, विश्वनाथ आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़िए….
