रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: मणिपुर में हो रहे हिंसा एवं 2 महिलाओं के साथ हिंसक भीड़ के द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य के विरोध में युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव संतोष कुमार एवं युंका नेता इंतखाब अंसारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला महावीरगंज चौक पर दहन किया. इस दौरान मणिपुर सरकार एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी की गई.
युवा कांग्रेस नेता इंतखाब अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार से मणिपुर में हिंसा हो रही है इसके लिए पूर्णता केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जिम्मेवार है जो अब तक हिंसा पर लगाम नहीं लगा सकी है. विगत दिनों हिंसक भीड़ के द्वारा जिस प्रकार से 2 महिलाओं के साथ अमानवीय कृत्य किया गया यह मानवता को शर्मसार करता है. इसकी हम सभी कठोर शब्दों में निंदा करते हैं एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर की अविलंब कार्रवाई की मांग करते है.
इस दौरान अरुण सिंह, मुकेश सिंह, सबे आलम, विकास यादव लुकमान अंसारी, तौसीफ अलम, तोहिद आलम, रशीद अंसारी, छोटू आलम अंसारी, अफज़ल अंसारी, सोनू आलम, परवेज अंसारी, शहनवाज आलम, अफरोज अंसारी, अजय कुमार सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़िए…..
Balrampur: जिले में अधिकारी-कर्मचारी एक ही स्थान पर कई सालों से पदस्थ, प्रशासन ने मांगी जानकरी
