बलरामपुर, अनिल गुप्ता: जिले के रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी का सीना चीर कर रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है जिसपर लंबे समय से शिकायतें मिलने के बाद अब खनिज और राजस्व विभाग के आला अधिकारियों की नींद खुली है जिसके बाद प्रशासन ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई किया गया है जिसमें रेत उत्खनन एवं परिवहन में उपयोग हुए चार ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया गया है.
प्रतिदिन 200-300 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन
आपको बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिला प्राकृतिक रूप से समृद्ध है यहां बड़ी नदियां भी है जहां के रेत कीमती है इसके कारण रेत माफियाओं की नजर यहां के रेत पर बनी रहती है प्रतिदिन करीब 200-300 ट्रैक्टर वाहनों से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जिससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी बढ़ रही थी जिसपर अब खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर वाहनों को जब्त किया है.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: बारिश की बेरुखी से सूखा पड़ा अंवराझरिया वाटरफॉल, कभी सैलानियों से रहता था गुलजार