रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के अंतर्गत बीती रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के द्वारा ग्राम रामपुर में पिकअप लोड 16 नग चिरान लड़की जब्त किया गया है। वन विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 2 बजे के करीब रेंजर संतोष पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर में पिकअप वाहन में अवैध रूप से बिक्री के लिए लाई जा रही है इमारती लकड़ी की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद तत्काल रेंजर के निर्देश पर वनपाल दयाशंकर सिंह, पिंटू मालाकार सहित वन अमला मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को जब्त किया। जिसमें 16 नग साल चिराग था।
वहीं ड्राइवर प्रमोद पिता रूप लाल कोरवा उम्र 23 वर्ष निवासी बान्दू थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड को हिरासत में लिया गया। वर्तमान में जेल रोड वार्ड क्रमांक 3 रामानुजगंज में रहता था। रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि वनोपज परिवहन करने के अपराध में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1) एवं धारा 52 एवं छत्तीसगढ़ वन उपज एवं व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5(1) एवं छ ग वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम 3 के तहत कार्रवाई की जा रही है।