बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम कनकपुर के जंगल में गुरुवार को हाथियों के दल ने एक चरवाहे को बेरहमी से कुचल दिया जिससे चरवाहे की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम विधायक बृहस्पत सिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका. जानकारी के मुताबिक मृतक परमेश्वर यादव कल दोपहर में बकरी चराने जंगल गया था लेकिन देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा.
चरवाहे को हाथियों ने कुचला
चरवाहा परमेश्वर यादव निवासी ग्राम महावीरगंज जो कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरुवार को बकरियां चराने के लिए गया था उसी दौरान अचानक बारिश भी शुरू हो गई. तभी हाथियों के दल ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और बेरहमी से जान ले ली. मृतक के पैरों में चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. इंसानों और वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति लगातार क्षेत्र में बनी रहती है.
बड़ी संख्या में विचरण कर रहा हाथियों का दल
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. यह दल कनकपुर रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है. रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी गुरुवार की शाम को हाथियों के दल को देखा गया था.
ये भी पढ़िए…
International Yoga Day: जिले के विभिन्न जनपदों में किया गया योगाभ्यास