हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में शुक्रवार को लैंगिक समानता एवं भेदभाव मुक्त समाज पर एकदिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए प्रशांत शेखर ने कहा कि बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए लैंगिक समानता एवं भेदभाव मुक्त समाज की स्थापना जरूरी है। बदलते परिवेश में पैसा ही सबकुछ है। किंतु मानवीय मूल्यों के तहत महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग से समान व्यवहार करने की आवश्यकता है। सामाजिक, आर्थिक भेदभाव पर प्रतिबंध की जरूरत है ।
बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रसन्न मिश्र ने कहा कि बिना लैंगिक भेदभाव के प्रति लोगों कोई जागरूक होना चाहिए। । वक्त बदल रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक समरसता एवं प्रेम सद्भाव भी जीवन का नितांत अंग बन गया है। बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए जाति, धर्म एवं महिला के प्रति दुरुस्त विचार रखने की आवश्यकता है।
इससे पहले प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने दोनों अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी और सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों को स्वागत किया। मंच संचालन प्रशिक्षु प्रीति कुमारी ने किया। स्वागत गान से शुरू हुए सेमिनार का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सेमिनार में सहायक प्राध्यापक संदीप खलखो, गुलशन कुमार, एसएस मैती, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, दिलीप सिंह, संदीप कुमार सिन्हा समेत सभी प्रशिक्षु मौजूद थे।
ये भी पढ़िए….
बेहतर व सुरक्षित भविष्य के लिए समान अवसर की जरूरत : प्रशांत शेखर