बलरामपुर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने गुरूवार की रात रामानुजगंज की सड़कों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। लोगों को आचार संहिता का पालन करने के संदेश दिए।
आचार संहिता के पालन का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बलरामपुर जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। चुनाव के साथ ही त्यौहारों के सीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों के साथ यहां के व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया गया है।
चेकपोस्ट पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही त्यौहारों के सीजन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने फ्लैग मार्च निकाला गया है। असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया जा रहा है। बलरामपुर जिले की सभी सीमावर्ती क्षेत्रों और चेकपोस्ट पर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सभी वाहनों की बारिकी से तलाशी ली जा रही है।
ये भी पढ़िए…..
रामानुजगंज में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, हाईकमान का निर्णय सभी को स्वीकार करना चाहिए