बलरामपुर। बलरामपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका की शव आज शनिवार की सुबह फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। मृतका बिहार के पटना की रहने वाली थी। मृतका का नाम नेहा वर्मा था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पूरी घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 3 स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे छात्रावास अधीक्षिका नेहा वर्मा (25 वर्ष) का शव आवासीय परिसर के उसी के कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। अधीक्षिका का शव मिलने में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल भेज दिया है। इधर, पुलिस अधीक्षिका के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है।

बिहार के पटना की रहनी वाली थी अधीक्षिका
मिली जानकारी अनुसार, अधीक्षिका नेहा वर्मा (25 वर्ष) बिहार के पटना के ग्राम मुस्तफापुर की रहने वाली थी। वह जुलाई, 2024 से कन्या छात्रावास अधीक्षिका के पद पर कार्य कर रही थी। अधीक्षिका की शव मिलने से कर्मचारियाें में मातम पसरा हुआ है।
रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि, इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए…………
https://offbeatnews.in/jharkhand-health-minister-delhi-raw-rawash-shiksha-minister-ramdas-soren-is-closely-monitored/