बलरामपुर। रामानुजगंज के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ ग्रेड 3 के कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना से पूरे महकमे में सनसनी फैल गई है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुशील बखला कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुटराडीह का निवासी था। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुशील ग्रेड 3 का कर्मचारी था। वार्ड नंबर 13 में किराए के मकान में रहकर यहीं से रोज ड्यूटी आना-जाना करता था। सुशील को शराब पीने का लत था। जो अंततः मौत का कारण बना।
पुलिस सूत्रों की माने तो, सुशील शनिवार की रात सोने समय शराब का सेवन किया था। जिसके बाद बेड से औंधे मुंह गिरने के कारण सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब सोमवार की देर रात तक घर से बाहर नहीं निकला तब करीबियों ने इसकी सूचना रामानुजगंज थाने में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गेट तोड़कर अंदर घुसा तो बेड के नीचे सुशील का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पंचनामा करवा कर पीएम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा करवाने के बाद शव को पीएम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। जहां पीएम होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
ये भी पढ़िए…..
बड़ी खबर: बरही के पवनपुत्र स्टील एंड एलॉय प्लांट में विस्फोट, एक की मौत, पांच की हालत गंभीर