बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत बिमलापुर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में 70 वर्षीय लक्ष्मण पण्डो की शव मिली है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मण पण्डो सुबह करीब 8 बजे अपने घर से निकले थे। 11 बजे परिजनों को सूचना मिली की लक्ष्मण पण्डो की खेत में शव मिली है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना डिंडो पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया। इधर घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है।
मृतक के पुत्र राम कुमार पण्डो ने ऑफबीट के संवाददाता को बताया कि बुधवार की सुबह से ही पिता जी घर से गायब थे। गांववालों के द्वारा नजदीकी खेत में पिता के गिरे हुए की सूचना मिली। हमलोग जब वहां गए तो पिता का शव खेत में मिला। शरीर में कई जगह जख्म थी। मृत्यु कैसे हुई फिलहाल इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।
इस पूरे मामले में बलरामपुर एसडीओपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी क्षेत्र का है। फिलहाल मार्ग कायम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़िए…….