रांची। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 02883/02884 रांची – गोरखपुर – रांची होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन केवल एक-एक ट्रिप करेगी।
यह स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची स्टेशन से रात के 11:55 बजे खुलेगी, जो मूरी में रात के 1:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी में रात के 2:45 बजे, गोमो अगले दिन की सुबह 4:20 बजे, कोडरमा में सुबह 5:33 बजे, गया में 7:00 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय में सुबह 10:15 बजे, बनारस में 11:45 बजे तथा गोरखपुर में शाम 7:50 बजे पहुंचेगी।
वहीं दूसरी ओर से ट्रेन संख्या 02884 गोरखपुर – रांची होली स्पेशल 14 जून को चलेगी, जो गोरखपुर से सुबह 11:00 बजे खुलेगी।
यह ट्रेन बनारस में शाम 6:15 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय में शाम 7:23 बजे, गया में रात के 10:05 बजे, कोडरमा में 11:23 बजे, गोमो में 1:05 बजे, बोकारो स्टील सिटी में 2:25 बजे, मूरी में अगले दिन सुबह 3:50 बजे, तथा रांची में शनिवार की सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों में जनरेटर यान का एक कोच, एसएलआरडी का एक, सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के छह, वातानुकूलित थ्री-टियर के सात कोच, वातानुकूलित सेकेंड-टियर के दो तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित टू-टियर संयुक्त के एक कोच समेत कुल 22 कोच होंगे। यह जानकारी रेलवे की ओर से शनिवार को दी गई है।
ये भी पढ़िए……..
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान